Home crime वाहन पलटने से फल विक्रेता चोटिल, पुलिस पर वसूली का आरोप

वाहन पलटने से फल विक्रेता चोटिल, पुलिस पर वसूली का आरोप

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना के कियारचांद गांव से पुलिस द्वारा दो फल व्यापारियों को पीटने का वीडियो सामने आया है जिससे मामला इतना बढ़ गया कि जिले के एसपी को इस मामले में संज्ञान लेना पड़ा व उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए तीनों आरोपी पुलिस वालों को क्लोज कर दिया। पीड़ित फल विक्रेता दीपक अधिकारी के मुताबिक वे लोग केशियाडी़ से फल खरीदकर वापस झाड़ग्राम जा रहे थे तभी रास्ते में एक पुलिस कांस्टेबल व दो सिविक ने उन्हें रोका व पैसे की मांग करने लगे जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन का हवाला देकर राज्य सड़क के बजाएं दूसरे रास्ते से जाने को कहा। उन्होंने पुलिस की बात मानकर रास्ता बदल लिया लेकिन बाद में वे पुलिस उनका पीछा करने लगे व वाहन रोकने को कहकर गालियां देने लगे।  चालक घबरा कर तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया व  पलट गई। फिर पुलिस वाले आए और 2 लोगों को बेधड़क मारने पीटने लगे जिससे एक दीपक अधिकारी को गंभीर चोटे आई सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया। वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना कैमरे में कैद कर लिया व देखते देखते यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद आरोपी  तीन पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here