Home local टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर से 10 जवान को डाउन कटिंग खोली के ओल्ड रनिंग रूम में भेजा गया

टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर से 10 जवान को डाउन कटिंग खोली के ओल्ड रनिंग रूम में भेजा गया

0

खड़गपुर। टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए कुल 36 जवानों में से 10 को डाउन कटिंग खोली में रखा गया है। ज्ञात हो कि वार्ड 18 स्थित टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर में कुल 36 जवान थे लेकिन 10 जवान के रिपोर्ट कई चरणों में निगेटिव होने के कारण उसे सेफ करार देते हुए कटिंग खोली के ओल्ड रनिंग रूम में रखा गया है।

इधर टीबी अस्पताल क्वारेंटाइन सेंटर का दौरा आरपीएफ के डीएससी विवेकानंद नारायण ने किया व वहां क्वारेंटाइन में रह रहे जवानों का हालचाल जाना व्यवस्था देखी व जवानों का हौसला बढ़ाया व खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी के साथ मिलकर इलाके की सुरक्षा प्रबंध पर चर्चा की। पुलिस की ओर से आज कंटेनमेंट सेंटर के बोर्ड क्वारेंटाइन सेंटर के समीप लगाए गए।

इधर नीमपुरा स्थित मारशलिंग यार्ड आरपीएफ बैरक व नीमपुरा बाजार में सैनिटाइजेशन किया गया

जबकि  मुर्शिदाबाद के सैकड़ों श्रमिकों को शनिवार वापस उसके घर भेजा जाएगा ये श्रमिक विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क में फिलहाल ठहरे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here