Home korona आयमा के पीड़ित के 18 परिजनों का रिजल्ट निगेटिव, कंटेनमेंटन जोन की होगी समीक्षा

आयमा के पीड़ित के 18 परिजनों का रिजल्ट निगेटिव, कंटेनमेंटन जोन की होगी समीक्षा

0

खड़गपुर। बीते दिनों खड़गपुर शहर के छोटा आय़मा इलाके में युवती के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद 18 लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया था। जिसमें से सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे सभी 18 लगों के रिपोर्ट निगेटिव आने से खड़गपुर प्रशासन राहत की सांस ली है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि 18 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे व सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। ज्ञात हो कि घटना के बाद वार्ड 32 के सतनामी मंदिर इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था।

अब देखना है कि जिला प्रशासन कब तक कंटेनमेंट जोन को बनाए ऱखती है। ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 18 व 26 के बाद 22 नंबर खड़गपुर शहर का तीसरा कंटेनमेंट जोन बना है इससे पहले दो वार्डों को उस वक्त कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था जब दिल्ली से आए आरपीएफ जवान पाजिटिव पाए गए थे हांलाकि बाद में दोनों जगहों से रोगियों के ठीक होने के बाद कंटेनमेंट जोन हटा लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here