सीआरपीएफ 50 वीं बटालियन ने गरीबों को खिलाया भोजन ,पांचबेड़िया में पुलिस ने बांटे राशन

खड़गपुर। झाड़ग्राम की आदिवासी बहुल पोड़ीहा, रौताड़ा सहित कुल तीन गांव के लगभग 1500 लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर बजरंग लाल (कमांडेंट) ने कहा कि देशव्यापी मुश्किल के समय में यहां के लोग लाकडाउन का अच्छी तरह पालन कर रहे हैं उन्होने कहा कि लाकडाउन रहने तक आगे भी मानवता के लिए गरीब तबको की मदद की जाएगी। इस अवसर पर एस बसु, द्वितीय-इन-कमांड, टी.पी. बघेल, उप कमांडेंट व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इधर खड़गरपुर शहर थाना की ओर से पांचबेड़िया में शबे बारात की पूर्व संध्या पुलिस ने टाटा मेटालिक्स के सहयोग से 120 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन शम्स, एसडीपीओ सुकमल कांति दास व खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजी मखर्जी उपस्थित थे।

जबकि  खड़गपुर सोलापुरी माता मंदिर की ओर से 300 गरीबों को खाना वितरित किया गया मंदिर कमेटि का कहना है कि लाकडाउन शुरु होने के बाद तीसरा दिन खाना वितरित किय गया जो कि आगे भी जारी रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link