खड़गपुर में सामाजिक संस्थाओं ने बांटे राहत सामग्री

मिलन ब्वायज क्लब की ओर से भगवानपुर, गाटरपाड़ा, झीन तालाब व शास्त्री नगर इलाके के लगभग 1000 लोगों को भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा, अमित शर्मा, मनोज सिंह, अनिल सिंह, श्रीनू पिल्ले, मन्नू पासवान, प्रदीप गुप्ता, सूरज सिंह, विशाल शर्मा व अन्य उपस्थित थे। 

सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन  की  ओर से लालगढ़ के दो आदिवासी गांवों शंखखूला और चुनार में भोजन  वितरण  किया गया। इस अवसर पर श्री बजरंग लाल (कमांडेंट), श्री एस. बसु (सेकंड-इन-कमांड), श्री टी.पी. बघेल (उप-कमांडेंट) और अन्य उपस्थित थे।

वर्ल्ड टीचर ट्रस्ट की ओर से मलिंचा के जालेश्वर(पट्टालेश्वर) मंदिर के समीप गरीबों को राशन सामग्री वितरित किया गया यह जानकारी ट्रस्ट से जुड़े जी. सत्यनाराययण मूर्ति ने दी।

नृत्य संस्था विकास नाट्यकला मंदिर के विद्यार्थियों ने इलाहाबाद के भारत कला केंद्र की ओऱ से आय़ोजित फर्स्ट वीक आन लाइन क्लासिकल प्रतियोगिता में विजेता रहे।

विकास नाटय मंडली के गुरु भारती मोहन ने बेहतर प्रदर्शन के लिए विजेताओं को शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि टी हर्षिता(शास्त्रीय) व टी अंकिता(लोक नृत्य) वर्ग में प्रथम रहे जबकि के द्विपासा चतुर्थ रही।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link