केयर फार यू की ओर से प्रतिदिन 400 लोगों को भोजन वितरित, देशबंधु क्लब कांग्रेस व भाजपा ने भी दिया सहयोग

खड़गपुर। सामाजिक संस्था केयर फार यू की ओर से खड़गपुर के फुटपाथ में दिन गुजारने वाले लगभग 400 लोगों को खाना मुहैया कराती है। केयर फार यू बीते सात दिनों से खाना बना कर कार से माइक में प्रचार कर फुटपाथ के लोगो को खाना देती है

खड़गपुर। कांग्रेस पार्टी की ओर से खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 16 स्थित माझीपारा, गाटरपारा व मलिंचा रोड इलाके में लगभग 300 लोगों को चावल ,दाल, आलू ,प्याज, नमक, सोयबीन व साबुन बांटा गया जो कि बी. कलावती, अमरनाथ चटर्जी, अमित शर्मा, सुमित शर्मा, अंकुर दोलुई, प्रदीप सिंह, प्रीतम सिंह  व मन्नू पासवान के सहयोग से वितरित किया गया।

देशबंधु क्लब जयहिंद नगर की ओर से लाकडाउन प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों व आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर तबके के लोगों को बीते तीन दिनों में लगभग 2000 लोगों को भोजन कराया गया।

इधर भाजपा के वार्ड संख्या 8 के कार्यकर्ताओं ने बांबे रोड में रेशमी मेटालिक्स के पास लाकडाउन में फंसे हुए ड्राइवरों को भोजन करवाया ड्राइवरों का आऱोप है कि वहां पर खड़े कई
ट्रकों के बैटरी चोरी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *