Home District मेचेदा का आरपीएफ जवान दूसरे टेस्ट में निगेटिव निकला, खड़गपुर रेल मंडल के कुल 10 कोरोना प्रभावित जवानो में थे शामिल

मेचेदा का आरपीएफ जवान दूसरे टेस्ट में निगेटिव निकला, खड़गपुर रेल मंडल के कुल 10 कोरोना प्रभावित जवानो में थे शामिल

0

खड़गपुर। मेचेदा में तैनात आरपीएफ जवान का दूसरे टेस्ट में निगेटिव निकला जबकि पहले टेस्ट में पाजिटिव निकला था व कुल 10 पाजिटिव जवानों में वह शामिल था। ज्ञात हो कि उक्त जवान का मेछोग्राम के निजी बोड़ोमां कोरोना अस्पातल में इलाज चल रहा था।सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि मेचेदा के जवान का दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन एहतियात के लिए उसे क्वारेंटाइन में रखा गया है। 10 पाजिटिव जवानों में 6 खड़गपुर, 1 बालेश्वर, 1 मेचेदा, 1 उलबेड़िया व 1 घाटशिला के थे। लेकिन मेचेदा के जवान के दूसरे टेस्ट निगेटिव आने से अब रेल मंडल मे कोरोना पाजिटिव जवानों की संख्या अब 9 रह गई है। इधर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए

आज झाड़ग्राम शहर के सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाइजेशन किया गया जिसमें बाजार, बैंक, एटीएम वगैरह शामिल है। ज्ञात हो कि झाड़ग्राम जिला ग्रीन जोन में है व जिले से के झाड़ग्राम सांकराइल सीमा से एक कोरोना पाजिटिव रोगी के पाए जाने की खबर है जबकि कुछ लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here