Home corona दासपुर के युवक के पिता भी कोरोना पाजिटिव पाए, कोलकाता ले जाया गया पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर मिला कुल 6 कोरोना पाजिटिव

दासपुर के युवक के पिता भी कोरोना पाजिटिव पाए, कोलकाता ले जाया गया पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर मिला कुल 6 कोरोना पाजिटिव

0

खडगपुर। दासपुर के कोरोना  संक्रमित युवक के पिता भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसके साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या दो हो गई है जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा व तमलुक में दो लोगों के पाजिटिव पाए जाने से उक्त जिले में कुल चार मरीज हो गए हैं। ज्ञात हो कि  पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाना के निजामपुर के  कोरोना संक्रमित युवक के बाद उसके पिता सहित परिवार के 6 सदस्यों को सरबेड़िया सवास्थ्य केन्द्र में क्वारेन्टाइन मे  ले जाया गया था व जांच कराई गई थी जिसके रिपोर्ट में पिता भी पाजिटिव पाया गया पिता को भी कोलकाता के बेलेघाटा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। ज्ञात हो कि मुंबई से आने के बाद युवक परिजनों के संपर्क में था युवक पिता के साथ पास के सोनामोई  बाजार  मे सब्जी बेचने गया था। घटना के बाद से ही पूरे गांव को पुलिस सील कर दिया था अब बाजार को भी संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनेटाइज करा रही है व लोगों को  भयभीत ना होने व स्वास्थय जांच कराने  को कह रही है। इधर पूर्व मेदिनीपुर जिले में कोरोना मरीज डाक्टर के संबंधी में कोरोना पाजिटिव पाए जाने से पूर्व मेदिनीपुर जिले में कुल तीन कोरोना पाजिटिव मरीज हो गए हैं जबकि तमलुक के बल्लूक बाजार के रहने वाले एक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं रोगी फिलहाल कोलकाता के अपोलो में भर्ती है व कोलकाता में ही जीवनयापन का काम करता था उसका तमलुक अपने निवास आना जाना था जिसके कारण तमलुक जिला प्रशासन ने कुल 17 लोगों को तमलुक के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया है व नमूने जांच के लिए कोलकाता भेजे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here