Home corona खड़गपुर के मंदिरों में हुई अष्टमी पूजा गुरुवार को होगा जंवारा विसर्जन

खड़गपुर के मंदिरों में हुई अष्टमी पूजा गुरुवार को होगा जंवारा विसर्जन

0

खड़गपुर। कोराना के बीच खड़गपुर के शीतला मंदिरों सहित अन्य जगहों पर रामनवमी के अवसर पर अष्टमी पूजा हुई गुरुवार की सुबह जंवारा को विसर्जित किया जाएगा। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के आयमा, भगवानपुर, छत्तीसपाड़ा सहित अन्य जगहों में मंदिरों में जंवारा का आय़ोजन किया गया है आज विभिन्न जगहों पर अष्टमी पूजा का आयोजन किया गया।

आयमा महुआपाड़ा शीतला मंदिर कमेटि से जुड़े शिबु जंघेल ने बताया कि कोरोना का असर इस वर्ष पूजा के आयोजन पर भी पड़ा है आयमा में महुआपाड़ा के अलावा, हनुमान मंदिर, अमन क्लब शंकर मंदिर व शीतला मंदिर विसर्जन घाट में भी पूजा का आयोजन किया गया जहां 30 से 40 जोत रखे गए थे।

गुरुवार की सुबह मंदिर परिसर में ही जंवारा का विसर्जन होगा इस अवसर पर सिर्फ पुरोहित, बैगा व कमेटि के दो चार सदस्य ही होंगे प्रशासन भी इस बात पर नजर रखी हुई है कि पूजा के दौरान लोग एकत्रित ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here