सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं ने सहयोग के बढ़ाए हाथ

खड़गपुर। लाकडाउन में लोगो को भूखा ना रहना पड़े इसलिए खड़गपुर शहर की कई संस्थाओं ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है व राशन उपलब्ध कराई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को खड़गपुर नागरिक संघ की ओर से आयमा में 365 लोगों को प्रतिव्यक्ति 5 किलो चावल  वितरण किया गया संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि इलाके दस अति गरीब परिवार को 21 दिनों के लिये खाद्य सामग्री वितरण करने हेतु गोद लिया गया।

भाजपा मध्य मंडल के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने वार्ड 18 के 100 गरीब परिवारों को अनाज, आलू व साबुन दे मदद किया।

इधर वार्ड 17 में भाजपा महिला मोर्चा के बन्ही दे के नेतृत्व में लोगों को खाद्य पदार्थ बांटे गए।

इधर वार्ड 27 के रेल इलाको व वार्ड 28 के झपाटापुर, छोटाटेंगरा इलाके में वामपंथी कार्यकर्ताओं की ओर से खाद्य सामग्री बांटे गए

जबकि वार्ड 10 में टीएमसी नेता बी हरीश के नेतृत्व में गरीबों को विवेकानंद जरुरी सेवादान के तहत भोजन के पैकेट बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *