Home crime फिरौती मामले में गिरफ्तार फकीरा को चार दिनों की पुलिस हिरासत

फिरौती मामले में गिरफ्तार फकीरा को चार दिनों की पुलिस हिरासत

0

खड़गपुर। कपड़ा व्यव्सायी से वसूली मामले में गिरफ्तार फकीरा को आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है पुलिस फकीरा के पास से एक बंदूक व एक कारतूस भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के गेटबाजार के कपड़ा व्यापारी के तारकेश्वर राव उर्फ तारकी को 50 हजार रु फिरौती की मांग की गई थी जिसे देने से इंकार करने पर फकीरा बुधवार की दोपहर बंदूक लेकर तारकी के दुकान आ गया तभी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फकीरा को दबोच लिया पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में किशोर बिसाल उर्फ सुर्या मामा व छोटू केशरी उर्फ संतोष भी शामिल है पर वे लोग किसी तरह वहां से बच निकलने में सफल रहे। पुलिस का कहना है कि फिरौती रैकेट श्रीनू नायडू हत्याकांड में जेल में रहे जे शंकर राव व जसीम के इशारे पर चल रहा था। शंकर को पैसे देने से मना करने पर शंकर के सहोयोगी फकीरा ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे वसूली करना चाह रहा था। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास का कहना है कि फकीरा को चार दिनों की पुलिस हिरासत में लाया गया है उससे पूछताछ कर मामले की तह में पहुंचा जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here