Home corona पुलिस ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, बांटे राशन, बीमार वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया युवको ने

पुलिस ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, बांटे राशन, बीमार वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया युवको ने

0

खड़गपुर। कोरोना से लड़ने के लिए जहां पुलिस ने गरीबों को राशन बांटे वहीं बीमार वृद्धा को अस्पताल पहुंचा स्थानीय युवको ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूरी की। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से आज खड़गपुर शहर व नारायणगढ़ में राशन बांटे गए। नारायणगढ़ के रहने वाले कुल 33 लोधा शबर आदिवासी संप्रदाय के लोगों को राशन बांटे गए जिसमें 10 किलो चावल, 3 किलो आलू, 2 किलो दाल, एक किलो प्याज, एक लीटर सरसों तेल व एक डिटोल साबुन का किट बांटा गया।इस अवसर पर नारायणगढ़ थाना प्रभारी प्रणव सेनापति भी उपस्थित थे। एसडीपीओ खड़गपुर ने बताया कि इधर इंदा के वार्ड संख्या 23 की रहने वाली संध्या बेरा जो कि रिक्शा चालक की पत्नी है संध्या का परिवार बुधवार से भूखा था उसकी गुहार पर उसे मदद दी गई। जबकि खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने खड़गपुर शहर में गरीबों को खाना खिलाया।

इधर खड़गपुर शहर के चाइना टाउन की रहने वाली  बीमार वृद्धा को स्थानीय समाजसेवियों ने खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया। पता चला है कि सोना बाई नामक वृद्धा बीते कई दिनों से बीमार थी इस बारे में पता चला तो अरोरा सिनेमा केदारनाथ मंदिर कमेटि से जुड़े ओम प्रकाश सिंह ने अपने साथियों के साथ सोना बाई के घर पहुंचे व रिक्शा बुलाकर खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया स्थानीय लोगों का आरोप है कि वृद्धा बीते तीन चार दिनों से बीमार थी पर वृद्धा की मदद को कोई आगे नहीं आया पता चला है कि वृद्धा के परिजन भी है पर वह अकेले रहती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here