दासपुर में युवक कोरोना पाजिटिव, पुलिस ने गांव को किया सील

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में एक 30 वर्षीय युवक कोविड-19 पाजिटिव पाया गया जिसके बाद पुलिस ने पूरे गौरा गांव को सील कर दिया। पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोना कारीगर संक्रमित युवक 22 मार्च को मुंबई से घर लौटा था व बाद में बुखार व खांसी की शिकायत होने पर युवक 28 मार्च को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ उसमे कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन में रखा व उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए बेलेघाटा आई डी अस्पताल भेज दिया। सोमवार रात युवक की जांच रिपोर्ट आई जिसमें वह कोरोना पाजिटिव पाया गया। घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद पुलिस दासपुर पहुंचकर पुरे गांव को सील कर दिया गांव में आने जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए।

पुलिस ने माईक में गौरा गांव में प्रचार किया की लोग अपने अपने घरों में रहे खाने पीने या जो भी जरुरत की सामान है प्रशासन लोगों के घरों तक पहुंचाएगी। ज्ञात हो कि युवक का बीते दिनों ही विवाह हुआ था जिसके बाद वह मुंबई में सोने का काम करने चला गया था ज्ञात हो कि बड़ी संख्या में दासपुर से स्वर्ण कारीगर मुंबई में रहते हैं व हजारों की संख्या में लोग वापस आए हैं स्वास्थय विभाग का कहना है कि अगर किसी को शिकायत है तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए युवक ने भी बाहर से आने की बात शुरु में स्थानीय डाक्टरों को नहीं बताया था युवक को बेलेघाटा में इलाज के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *