Home Uncategorized छोटे भाई की मौत के सदमे में गई बड़े की जान

छोटे भाई की मौत के सदमे में गई बड़े की जान

0
12 घंटे में हुई दो भाइयों की मौत से इलाके में शोक की लहर
खड़गपुर। छोटे भाई की मौत के सदमे में बड़े भाई की असामयिक मौत हो गई जिससे इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक पांचबेड़िया के बांशबाड़ी के रहने वाले शेख नौशाद(45) की शुक्रवार को तड़के तबियत बिगड़ने से मौत हो गई पता चला है कि अचानक मुंह से झाग निकलने लगा व थोड़ी देर में नौशाद ने दम तोड़ दिया जिसका अंतिम संस्कार दोपहर में पीरबाबा कब्रिस्तान में किया गया जिसमें बड़े भाई 60 वर्षीय बिलाल भी शामिल हुआ वहां से आने के बाद शाम में शेख बिलाल भी अपने घर में अचेत हो गया व उसकी भी मौत हो गई शाम में बड़े भाई का भी जनाजा निकला गया। पता चला है कि शेख नौशाद खड़गपुर स्टेशन के मालगोदाम में हमाल का काम करता था। खड़गपुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन शेख हनीफ का कहना है कि बड़ा भाई पहले से ही बीमार चल रहा था व छोटे की संभवतः हार्ट अटैक से मौत हुई। ज्ञात हो कि तीन भाईयों में नौशाद मझले भाई के साथ रहता था जबकि बिलाल बालू बस्ती में रहता था एक ही दिन में दो भाईय़ों की मौत होने से इलाके में शोक व्याप्त है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here