कोरोना को लेकर पोस्ट करने वाले युवक को मिली जमानत

खड़गपुर। कोरोना को लेकर पोस्ट करने वाले इंदा के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ की व जमानत पर रिहा कर दिया। ज्ञात हो कि इंदा के रहने वाले युवक शुभम ने कोरोना के नाम पर फेसबुक पोस्ट कर दिया था पुलिस की आपत्ति के बाद युवक ने पोस्ट डिलीट कर दिया। एडिशनल एसपी खड़गपुर काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि लोग अफवाह से दूर रहे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि भुवनेश्वर में पढ़ाई करने वाले युवक लाकडाउन होने के बाद सोमवार को अपने घर सांजवाल वापस आया था मंगलवार बुखार होने पर उसने डाक्टरी जांच कराई थी डाक्टर ने उसे दवा देकर 14 दिन क्वारेंटाईन में रहने की सलाह दी थी पर आज सांस में तकलीफ होने पर खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराने पर उसे संदेहास्पद मानकर जांच के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया जहां उसकी जांच होगी। टीएमसी पार्षद तुषार चौधरी ने कहा कि युवक को कोरोना संदेहास्पद मान जांच के लिए भेजा गया है लोगों को बेवजह आशंकित होने की जरुरत नहीं है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *