कोरोना के चलते बंद रही मेदिनीपुर, खड़गपुर की अदालतें

खड़गपुर। कोरोना वायरस के चलते मंगलवार से मेदिनीपुर खड़गपुर सहित विभिन्न अदालतें बंद रही जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएसन के सचिव अरुप वर्मा ने कहा कि आज से मेदिनीपुर जिला अदालत, खड़गपुर महकमा अदालत, सहित अन्य कोर्ट में कामकाज चार दिनों के लिए बंद रहेगा। उन्होने बताया कि कोलकाता हाईकोर्ट ने दिशानिर्देश के मुताबिक अति आवश्यक मामले में सुनवाई हो सकती थी पर बार काउंसिल आफ कोलकाता की बैठक के बाद किसी भी तरह के कामकाज ना करने का निर्णय लिया गया जिसके कारण आज से मेदिनीपुर, खड़गपुर सहित विभिन्न अदालतों में कामकाज नहीं हुआ उन्होने कहा कि 20 को काउंसिल की पुनः बैठक होगी उसके जिसमें कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अदालत में कामकाज पर निर्णय लिया जाएगा। इधर मानस गौतम नारायण मेमोरियल ट्स्ट की ओर से आयोजित पांच दिवसीय (17-22) टी-20 टूर्नामेंट भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है ट्रस्ट प्रमुख पार्षद देबाशीष चौधरी ने बताया कि स्थिति में सुधार होने के बाद नए तारिखों की घोषणा की जाएगी। ज्ञात हो कि बुधवार से बीएनआर ग्राउंड में शुरु होने वाली प्रथम टी-20 टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली थी।उधर टाउन थाना के समक्ष रेल ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एसोशिएसन की ओर से 21 मार्च से शुरु होने वाली दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट भी कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *