Home crime बदमाश के हमले में गेटमेन सहित आरपीएफ जवान घायल

बदमाश के हमले में गेटमेन सहित आरपीएफ जवान घायल

0

खड़गपुर। खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में रुपसा-हल्दीपदा के बीच शुक्रवार की शाम एक बदमाश ने गेटमेन पर हमला कर दिया जिससे गेटमेन घायल हो गया गेटमेन को बचाने गए आरपीएफ जवान ने बदमाश को रोकने की कोशिश को तो वह भी घायल हो गया हांलाकि बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है व उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम हावड़ा भुवनेश्वर जनशताब्दी गुजरने के समय रुपसा व हल्दीपदा स्टेशन के बीच गेट संख्या 71 के गेटमेन के केबिन में राजू दास नाम बदमाश तलवार लेकर घुस गया व गेटमेन रथिंदर मुस्ताफी से फोन काल से दूर रहने की धमकी देकर तलवार लहराने लगा इसी बीच गेटमेन घायल भी हो गया उसके बाद रथिंदर का मोबाईल ले गेट संख्या 70 के गेटमेन स्वपन दास को भी धमकाने लगा जिससे स्वन ने रेल प्रशासन को सूचित किया इस बीच लगभग आधा घंटे तक गेट नहीं खुलने से लोग उत्तेजित हो गए व गेट संख्या 70 के केबिन में आ गए। इस बीच आरपीएफ रुपसा के एएसआई श्रीकांत पात्रा अपने सहयोगियों के साथ आ गए राजू ने पात्रा पर भी हमला किया जिससे उसका हथेली बुरी तरह कट गया उसे कटक में भर्ती कराया गया है। इस बीच बालासोर की आईपीएफ की टीम भी पहुंच गई जिसमें से ए एन मिश्रा ने राजू को पकड़ा जिसके बाद लोगों ने भी राजू की पिटाई की राजू के खिलाफ बालासोर जीआरपी ने धारा 294,186,337,307,506, आर्म्स एक्ट व रेलवे एक्ट 145, 146 व 153के तहत मामला दर्ज किया गया है। खड़गपुर के पीआरओ चौधरी का कहना है कि रुपसा के श्रीकांत पात्रो व मिश्रा के बहादुरी की प्रशंसा की है आरपीएफ के खड़गपुर डीएससी विवेकानंद नारायण ने बताया कि राजू के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने सहित अन्य आऱोप में मामला दर्ज किया गया है व मामले की जांच की जा रही है पता चला है कि राजू स्थानीय अपराधी है व बीते दिनों ही जेल से रिहा हो गया था जिसके बाद सनक कर उसने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया लोगों का मानना है कि आरपीएफ स्थिति को नहीं संभालता तो बड़ा दुर्घटना हो सकता था।         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here