Home District खड़गपुर में टैंकर पलटने से एक की मौत

खड़गपुर में टैंकर पलटने से एक की मौत

0

खड़गपुर : खड़गपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग में टैंकर पलटने से एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में रेशमी मेटालिक्स के पास टैंकर का टायर फट जाने से टैंकर अनियंत्रित होकर चाय दुकान में जा धंसा व पलट गया जिससे सोमनाथ खिलाड़ी नामक चाय विक्रेता की मौत हो गई। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे रेशमी मेटालिक्स के गेट संख्या तीन में टैंकर के पलटने के बाद ड्राइवर फरार हो गया जबकि खलासी को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि सोमनाथ खड़गपुर ग्रामीण थाना के बड़गाई गांव के रहने वाले है घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here