Home corona कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में रेलकर्मी निलंबित

कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में रेलकर्मी निलंबित

0

खड़गपुर। कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में रेलकर्मी को  निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि शनिवार को खड़गपुर शहर के नीमपुरा के रहने वाले युवा रेलकर्मी का खड़गपुर रेल डिवीजनल अस्पताल में स्वास्थय जांच कराया गया था जहां डाक्टर ने जांच के बाद 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन की सलाह दी थी व लिखा था कि कोरोना पाजिटिव से संपर्क में आने का कोई रिकार्ड नहीं है पर डाक्टर की प्रेसक्रिसप्शन सोशल साइटस में शनिवार की रात से वायरल हो गया जिसके बाद शहर में कोरोना पाजिटिव रोगी होने की बात सुन लोग आशंकित हो गए। आखिरकार रेल प्रशासन प्रेसक्रिप्शन के वायरल होने व अफवाह फैलने से क्षुब्ध हो आज कर्मचारी को नौकरी से निलंबित कर दिया। ज्ञात हो कि रोगी कल ही पांशकुड़ा में ड्यूटी कर वापस लौटा था। खड़गपुर के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलकर्मी को अफवाह के लिए निलंबित कर दिया गया है हांलाकि जांच कमेटि बनेगी जहां रेलकर्मी अपना पक्ष रख सकेंगे उन्होने कहा कि कर्मचारी की रुटीन जांच हुई थी डाक्टर के प्रेसक्रिप्सन की भूल व्याख्या होने से अफवाह फैली उन्होने लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है। ज्ञात हो कि जो भी रेलकर्मी बाहर से आ रहे हैं या बीते दिनों आए है उन्हें अस्वस्थ महसूस होने पर क्वारेंटाइन में जाने की सलाह दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here