26 से तीन दिवसीय पिठा पुली उत्सव, खाद्य व हस्तशिल्प मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम, मलिंचा आदि पूजा कमेटि प्रांगण में होगा आयोजन 

26 से तीन दिवसीय पिठा पुली उत्सव, खाद्य व हस्तशिल्प मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम, मलिंचा आदि पूजा कमेटि प्रांगण में होगा आयोजन

खड़गपुर, 26 जनवरी से तीन दिवसीय पिठा पुली उत्सव का आयोजन मलिंचा लाल बांग्ला, वार्ड 14 के आदि पूजा कमेटि प्रांगण में होगा। खड़गपुर पिठा पुली कमेटि की ओर से आयोजित कार्यक्रम में खाद्य व हस्तशिल्प मेला के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी आदि पूजा कमेटि प्रांगण में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आयोजन के संरक्षक व खड़गपुर नगरपालिका के चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने दी। स्वनिर्भर गोष्ठी व श्रीदर्शिनी इसमें स्टाल लगाएंगे। कुल 35 स्टाल लगाया जाएगा। इस दौरान लोग पिठा पुली खाने के अलावा हस्तशिल्प मेला का लुत्फ भी उठा सकेंगे व हरदिन सांस्कृतिक आयोजन भी होगा। जिसमें 26 को मन फकीरा प्रस्तुति देंगे जबकि 27 को बांग्ला बैंड परिजात व 28 को इंडियन आइडल से प्रसिद्धि पाए राहुल देव प्रस्तुति देंगे। कल्याणी घोष ने कहा कि इससे पहले भी वह वार्ड 7 व खड़गपुर पुस्तक मेला में पिठे पुली उत्सव का आयोजन कर चुकी है। इस अवसर पर उत्सव कमेटि से जुड़े गौतम मुखर्जी, सैबल चटर्जी, सुबीर सेन, सुशांत आचार्य, अनिमेष घाटा, संजीब राय व अन्य उपस्थित थे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *