पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
17 जनवरी 2025 को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तापस लाहा (छात्र कल्याण उप कुलपति आईआईटी खड़गपुर) उपस्थित रहेl कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक शारीरिक शिक्षक श्री प्रदीप कुमार दे और ) श्री सत्यानंद माझी द्वारा अतिथियों को ग्रीन पोर्ट और स्पोर्ट्स कैप देकर विशेष सम्मान स्वागत किया गयाl
मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं मनमोहक खेल नृत्य प्रस्तुति किया
इस अवसर पर चारों सदनों के छात्रों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर खेल ध्वज को सलामी दी। मार्च पास्ट में सबसे आगे वे खिलाड़ी थे जो राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन कर चुके हैं प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने विद्यालय की खेल गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। खेलकूद के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया तथा सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया विद्यालय के चारों सदन गंगा यमुना गोदावरी और कावेरी के खिलाड़ियों की रिले रेस कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग बालक बालिका तथा अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक दौड़ का आयोजन किया गया इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और प्राचार्या के द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया । वर्ष भर के खेलकूद गतिविधियों में यमुना सदन प्रथम स्थान पर रहा सदन प्रभारी श्रीमती साथी मजूमदार को विद्यार्थियों के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया दूसरा स्थान कावेरी सदन, प्रभारी नवनीता दास पीजीटी बायोटेक और तीसरे स्थान पर गोदावरी सदन ,प्रभारी मुकीन खान पीजीटी हिंदी पुरस्कृत किए गए वर्ष भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक पहनकर सम्मानित किया गया । अतिथि श्री तापस लाहा ने शारीरिक शिक्षक श्री प्रदीप कुमार दे को विशेष धन्यवाद दिया खेल के प्रति इनका समर्पण विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और जोश भरता है श्री प्रदीप कुमार दे लंबे समय से इस विद्यालय में कार्यरत है यह उनकी सेवाकाल का अंतिम खेल दिवस आयोजन है मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को खेलकूद के क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया इस प्रकार के आयोजन हमारी समृद्धि के लिए आवश्यक है उपस्थित सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को अल्पाहार वितरित किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
रिपोर्ट: द्वारा मुकीन खान
Leave a Reply