Home Politics अश्विनी ने विकास के मुद्दे पर ममतो को घेरा, कहा केंद्र के प्रस्तावित दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बंगाल में बनने नहीं दी, बतौर रेलमंत्री सिर्फ शिलान्यास की, रेल परियोजनाओं के लिए पहले से चार गुणा ज्यादा पैसा भेजा, खड़गपुर के रेल इलाके की समस्या का होगा समाधान

अश्विनी ने विकास के मुद्दे पर ममतो को घेरा, कहा केंद्र के प्रस्तावित दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बंगाल में बनने नहीं दी, बतौर रेलमंत्री सिर्फ शिलान्यास की, रेल परियोजनाओं के लिए पहले से चार गुणा ज्यादा पैसा भेजा, खड़गपुर के रेल इलाके की समस्या का होगा समाधान

0
अश्विनी ने विकास के मुद्दे पर ममतो को घेरा, कहा केंद्र के प्रस्तावित दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बंगाल में बनने नहीं दी, बतौर रेलमंत्री सिर्फ शिलान्यास की, रेल परियोजनाओं के लिए पहले से चार गुणा ज्यादा पैसा भेजा, खड़गपुर के रेल इलाके की समस्या का होगा समाधान

 

खड़गपुर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बंगाल के विकास के लिए ममतो को ही रोड़ा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल में दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर प्रस्तावित किया था पर मुख्यमंत्री ममता ने उसे इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि मोदी जहां देश के 140 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में लगे हैं ममता सिर्फ अपने भतीजे के लिए ही काम करती है

Click link for video

https://youtu.be/DFAedpJrZ24?si=VwZRErc7-CGIpYYb

अन्य़था आज बंगाल में मोबाईल लैपटाप बनाने वाली कंपनी होती। उन्होंने कहा कि सीएम झूठ फैला रही है कि केंद्र राज्य को पैसे नहीं देती उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब खुद रेलमंत्री थी तो 3000 करोड़ मिलता था अब 13810 करोड़ रु बंगाल में रेल परियोजनाओं के लिए दी गई जो कि 4 गुणा से ज्यादा है। वैष्णव ने कहा कि ममता जब रेलमंत्री थी तब सिर्फ शिलान्यास कर देती थी रेल का विकास मोदी के शासनकाल में ही हुआ है।

 

उन्होने कहा कि खड़गपुर में रेल से जुड़ी मार्केट, बिजली व अन्य समस्या है उन्होने कहा कि दीदीभाई अग्निमित्रा ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया है वह आश्वासन देते हैं कि काम करने वाली अग्निमित्रा जैसे सांसद दिल्ली में चुन आई तो अवश्य ही यहां कि समस्या का समाधान होगा इसके लिए वह खुद व मोदी प्रतिबद्ध है उन्होने कहा कि अग्निमित्रा के बुलावे व मोदी के भेजने पर वह खड़गपुर आए हैं व यहां कि समस्या का जरुर समाधान होगा।

Click

https://youtu.be/1cq4XOj7-2s?si=W3bplnMHG7TQ5Eap

उन्होने कहा कि कांग्रेस का शासन रहा हो या वाममोर्चा या टीएमसी देश या राज्य कही भी विकास नहीं हुआ मोदी ने आमलोगों खासकर महिलाओं की जिंदगी बदल दी। रेलमंत्री से मिलकर पार्षद अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्री वैष्णव से उन्होने ने भी खड़गपुर की समस्या से अवगत कराया है उन्होने आशा जाहिर की कि यहां कि समस्या का जल्द समाधान होगा।  

 

two proposed electronics manufacturing clusters of the Center were not allowed in Bengal: aswini,  she laid only foundation stone BJP and TMC supporters clash over banners in the meeting venue., sent four times more money for railway projects.

Kharagpur, Union Railway Minister Ashwini Vaishnav termed Mamata as an obstacle to the development of Bengal and said that the Central Government had proposed two electronics manufacturing clusters in Bengal but Chief Minister Mamata rejected it. He said that while Modi is engaged in improving the living standards of 140 crore people of the country, Mamata works only for her nephew, otherwise today there would have been a mobile laptop manufacturing company in Bengal.

 

He said that the CM is spreading lies that the Center does not give money to the state. He said that when he was the Railway Minister in the Congress government, he used to get Rs 3000 crore, now Rs 13810 crore has been given for railway projects in Bengal, which is more than 4 times. Vaishnav said that when Mamata was the Railway Minister, she used to lay only the foundation stone and the development of railways took place only during Modi’s rule. He said that there are market electricity and other problems related to railways in Kharagpur. He said that Didibhai Agnimitra has informed him about the problems.

 

He assures that if a working MP like Agnimitra gets elected then definitely the problem here will be solved. He himself and Modi are committed for this. He said that he has come to Kharagpur on Agnimitra’s call and Modi’s request and the problem here will definitely be solved. He said that whether it was the rule of Congress or Left Front or TMC, there was no development anywhere in the country or state. Modi changed the lives of common people, especially women.

 

Councilor Abhishek Aggarwal, after meeting the Railway Minister, said that he has also informed Railway Minister Vaishnav about the problem of Kharagpur and he expressed hope that the problem here will be resolved soon.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here