पत्ता तोड़ने गए तपन की गिरने से अस्वाभाविक मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनों का विरोध प्रदर्शन, रेल लाइन के समीप टीएमसी नेता के परिजन का शव बरामद, रोहित के चले जाने से गम में बदला पोगंल की खुशी, सीएमई गेट इलाके की है घटना

 

खड़गपुर, खड़गपुर शहर के न्यू डेवलपमेंट इलाके के रहने वाले तपन साहू नामक 42 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिर जाने से रहस्यमय ढ़ंग से मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा विरोध प्रदर्शन किया। तपन के परिजन व पड़ोसी संध्या विश्वास के अनुसार गुरुवार की सुबह वार्ड 26 के किसलय स्कुल के समीप रहने वाले तपन साहू रेल क्वार्टर में मौजूद कटहल पेड़ से बकरी के लिए पत्ता तोड़न के लिए दोतल्ले में चढ़ा था व पत्ता तोड़ रहा था तभी वह अचानक नीचे गिर पड़ा

 

 

 

उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाने पर दवा देकर एक्स रे करा वापस घर भेज दिया गया शाम में फिर अचानक तबियत बिगड़ने पर फिर चादंमारी ले जाया गया

 

 

जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन रोगी को भर्ती ना लेकर घर भेजने को लापरवाही बता हंगामा किया। जिसके बाद खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने तपन का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके। इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रोगी की स्थिति स्थिर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा गया था। ज्ञात हो कि तपन लोग चार भाई है तपन अविवाहित था। 

 

रोहित के चले जाने से गम में बदला पोगंल की खुशी, सीएमई गेट इलाके की है घटना 

खड़गपुर, रोहित के चले जाने से गम में बदल गया पोंगल की खुशी। यह घटना खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 27 के सीएमई गेट इलाके में घटी। पता चला है कि संतोषी माता मंदिर के समीप रेल आउटहाउस के रहने वाले लगभग 18 वर्षीय बी. रोहित राव ने सोमवार की शाम अपने घर में फांसी के फंदे में झुल गया। परिजन ने रोहित को झुलते देख स्थानीय लोगो की मदद से रेल मेन अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले गए लेकिन डाक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद खड़गपुर शहर थाना पुलिस रोहित को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन  अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

 

 

पता चला है कि रोहित चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा है व पिता नहीं है रोहित अपने मां व एक भाई के साथ आउटहाउस में रहता है पोंगल होने के कारण रोहित टुरी पाड़ा अपने मां के साथ भाई के घर गया था भाई का कहना है कि रोहित को खाना खाने के लिए बोलने पर भी खाना नहीं खा चला आया बाद में घटना की खबर मिली। पता चला है कि रोहित इलेक्ट्रिक का काम करता था. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार घटना प्रेम प्रसंग का है। घटना से इलाके में मातम है स्थानीय भाजपा नेता कार्तिक ने बताया कि दुख की इस घड़ी में वह परिजन के साथ है।

 

 

रेल लाइन के समीप टीएमसी नेता के परिजन का शव बरामद

बेलदा थाना के बाखराबाद के पास तेघेघरिया लेवल क्रासिंग के पास से जीआरपी ने ट्रैक किनारे हशीबुल रहीम नामक 30 वर्षीय युवक की शव बरामद की है। पता चला है कि युवक की हत्या कर बोरे में बंद कर हशीबुल को रेल ट्रैक के पास फेंक दिया गया था। खड़गपुर जीआरपी पहले अज्ञात लाश मान कर शव को बरामद किया था पर बाद में खड़गपुर ग्रामीण थाना के रामपाल गांव का निवासी हशीबुल निकला पता चला है कि हशीबुल के चाचा अनिसुर रहमान  टीएमसी नेता वह खरगपुरर 2 नंबर ब्लॉक सेकृषि समाज समिति के अध्यक्ष है ।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link