खड़गपुर, हत्या के आरोप में गिरफ्तार पति डी. त्रिनाथ सहित चार लोगों को आज पुलिस ने खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो जज ने सभी चारों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जहां पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। इधर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में आज लक्ष्मी का अंत्यपरीक्षण होने के बाद शव को मायके वालों को सौंप दिया अब बुधवार को खड़गपुर में अंतिम संस्कार करने की योजना है।
ज्ञात हो कि जयहिंदनगर की रहने वाली डी लक्ष्मी नामक विवाहिता की कथित हत्या के मामले में लक्ष्मी की मां सावित्री ने खड़गपुर शहर थाना में उसके ससुराल के कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी। पुलिस पति के अलावा त्रिनाथ के मझले भाई डी भाष्कर व डी सुमति सहित दोनों जेठानी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने दहेज हत्या सहित धारा 302, 498, 304 बी, 34 आईपीसी व डीपी एक्ट 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है। वार्ड 15 के पार्षद बंटामुरली का कहना है कि ससुराल वालों के साथ लक्ष्मी का अक्सर विवाद होता रहता था उन्होने बताया कि ससुराल वालों ने उसे बताया कि लक्ष्मी ने फांसी लगा ली पर घर जाने पर लक्ष्मी फंदे में नहीं जमीन पर पड़ी मिली थी।
पुलिस जांच में ही पता चलेगा क्या हुआ। भाई के गोपालकृष्ण ने बताया कि सात साल पहले उसकी बहन की शादी त्रिनाथ से हुई थी जिसके बाद ही अक्सर परिवार में झगड़ा होता था तीन लाख रु की डिमांड भी ससुराल वालों की तरफ से हुई थी ससुराल वालों ने ही उसकी बहन की हत्या गला घोंट कर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply