अपराधियों पर नियंत्रण पाने में पुलिस असफल: दिलीप

” बेलगाम अपराधियों पर नियंत्रण पाने में राज्य पुलिस जहां असफल है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को बेवजह परेशान करने और फंसाने में व्यस्त है ” मेदिनीपुर के सांसद एवं भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार सुबह मेदिनीपुर शहर के गांधी मूर्ति चौक पर चाय पे चर्चा के दौरान पत्रकारों से बातें करते हुए राज्य के शासक दल पर निशाना साधा और कटाक्ष किए , साथ ही इन बातों के पक्ष में कई अपराधों के उदाहरण दी व अपनी बातों की पुष्टि की जिसमें आईआईटी खड़गपुर के छात्र की अस्वाभाविक मौत , मेदिनीपुर शहर के एक छात्र की आंध्र -प्रदेश में हुई नृशंस हत्या , यादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग के वजह से हुई छात्र की मौत , इसके अलावा चोरी , छिनतई और राहजनी की घटनाएँ तो अब आम बात हो चली है . सासद दिलीप ने आगे कहा , ” परिस्थिति लगातार भयावह होती जा रही है . अब आम जन का सामाजिक जीवन राज्य में डर के साए में है . विभिन्न जरुरतो से बच्चों को शहर से वाहर जाना ही पडता है . मौजूदा हालत में अभिभावकों में चिंताएं बनी रहती है . पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न जिलों व ब्लाकों में कत्ल , खून बलात्कार की घटनाएँ लगातार घट रही है . समाज में कोई सुरक्षित नही है . लेकिन अपराधियों को न पकड़ा जाता हैं न ही सजा होती है . इसका अविलंब समाधान होना चाहिए .

Nilanta Chanda became Champion of MP cup chess tournament organised by MP Dilip Ghosh at Ram Mandir Golebajar

Prize distribution ceremony of MP CUP chess tournament in presence of honourable MLA Ghatal Bidhansabha Shri Shital kopat
And Commonwealth games chess champion Atanu Lahari
Opening by honourable MP Shri Dilip Ghosh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link