मनोज कुमार साह- खड़गपुर शहर के तमाम हनुमान मंदिरों में भक्तों ने धुम-धाम से हनुमान जन्मोत्सव का पालन किया और शहर भर मे पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन हुआ। खड़गपुर के मलंचा स्थित प्रख्यात श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के परिसर में विश्व शांती हेतु महा हवन का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों लोगो ने आहुती देकर देश-दुनिया के कल्याण की कामना की।
संचालक सदस्य टिंकू सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत 8 वर्षों से हम सब मिलकर विश्व कल्याण हेतु हवन करते है और देश की तरक्की कि कामना करते है। इस पावन दिन पर मंदिर के सदस्यों के सहयोग द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों लोगो के भोग वितरण कर भगवान का प्रसाद दिया जाता है।
राम नवमी के दिन खड़गपुर रामनवमी उद्यापन समिति का कार्यक्रम बारिश के कारण अधुरा रह गया था, जिसे हनुमान जयंती के दिन संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में तीन अखाड़ों को सम्मानित कर पुरा किया गया। पुरे खड़गपुर शहर में दिन भर हर्षोल्लास का वातावरण नजर आया।
ट्राफिक, खरीदा सहित कई जगहों पर हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया नई खोली लोगों ने रैली निकाली हनुमान जयंती में , पार्षद अभिषेक अग्रवाल रीता शर्मा उपस्थित थे.
इधर 36 पाड़ा के राम भरोसे यादव अखाड़ा की ओर से आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व पार्षद देवाशीष चौधरी, खरीदा फांड़ी प्रभारी प्रभारी चंचल सिंह, पार्षद बी हरीश, नमिता सिंह , प्रवीर घोष व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply