वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना खरीदा लेवल क्रासिंग नहीं होगा बंदः डीआरएम, अप्रैल प्रथम सप्ताह में टाउन थाना ब्रिज खुलेगा, खड़गपुर में सभी दुकानों के लाइसेंस समाप्त, दुकानों से आय बढ़ाने पर विचारः सीनियर डीसीएम 

 

✍️रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, खरीदा लेवल क्रासिंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्थी की खोज जारी है यह कहना है खड़गपुर रेल मंडल के डीआरएम मो शुजात हाशमी का। हाशमी सोमवार की शाम अपने सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर कहा कि खरीदा लेवल क्रासिंग पर वैकल्पिक व्यवस्था की खोज जारी है कुछ ना कुछ उपाय जरुरु किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि पहले आरओबी को खरीदा की ओर भी उतारने की योजना थी पर बिल्डिंग की वजह से जगह कम होने व तकनीकी कारण से वह संभव ना हो सका। उन्होंने कहा कि खरीदा में अंडरपास के लिए भी जगह की कमी है उसे लेकर समीक्षा कार्य जारी है व लेवल क्रासिंग बंद करने के पहले लोगों की चिंता को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होने कहा कि टाउन थाना ब्रिज के लिए गार्डर आज कल में पहुंच जाएगा व अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उसे खोल दिया जाएगा उन्होने कहा कि अरोर लेवल क्रासिंग बंद होने के कारण असुविधा का उसे ख्याल है इसलिए टाउन थाना ब्रिज उसके रडार पर है। उन्होने कहा कि हाथीगोलापुल के पास राज्य सरकार दो दुकानों को डिमोलिश किया है व एक और करना बाकी है उसके बाद जल्द ही यातायात का आवागमन शुरु हो पाएगा। उन्होने कहा कि राजोग्राम लेवल क्रासिंग का मुद्दा फिलहाल उसके पास आया नहीं है।

Click link

https://youtu.be/Fe_cnP2bEzw

उन्होने कहा कि अमृत भारत के तहत खड़गपुर स्टेशन में चौड़ी एफओबी बनेगी। इसके अलावा मालगोदाम के बुकिंग काउंटर नए भवन में शिफ्ट होने पर पुराने भवन में कैफेटेरिया खोला जाएगा जिसमें केएफसी सहित कई बड़ी कंपनी के स्टोर खोलेंगे जिसका फायदा यात्रियों के अलावा शहरवासियों को भी मिलेगा। खड़गपुर के रेल कालोनियों में समुचित लाईट ना होने व खड़गपुर स्टेशन में देर से ट्रेनों के आने की प्लेटफार्म संख्या घोषणा होने पर कहा कि उक्त मुद्दे  ध्यान दिया जाएगा। 

खड़गपुर में सभी दुकानों के लाइसेंस समाप्त, दुकानों से आय बढ़ाने पर विचारः सीनियर डीसीएम राजेश कुमार 

सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि रेल ने बाजारों के दुकानदारों से जो लीज या एग्रीमेंट किया है वह समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि रेल के नए नियमों के तहत अब रेल के दुकानों का भी टेंडर किया जाना है व जो ज्यादा बोली लगाएंगे उसे एलाट किया जाएगा हांलाकि उच्चतम दर पर अगर पहले के दुकानदार सहमत होते हैं तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी उन्होने कहा कि उक्त व्यवस्था देश के कई जगहों पर शुरु हो चुकी है व खड़गपुर में भी कैसे एकरुपता ला रिवेन्यू जेनेरेट किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है इसके लिए ड्राफ्ट तैयार होगा फिर इसे लागू किया जाएगा। उन्होने कहा कि पुराने व्यक्तिगत लाइसेंसी का नवीनीकरण अब नहीं किया जाएगा। 

Click link

https://youtu.be/fNG2Z26u1RA

रेलवे की खाली पड़ी जमीन का किया जाएगा उपयोग  

रेल अपने खाली पड़े जमीनों का उपयोग करेगी इसके लिए रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी ने खड़गपुर में खाली पड़े जमीनों की शिनाख्तीकरण कर ली है। उक्त जमीनों पर 1000 फ्लैट बनाया जाएगा।  उन्होने कहा कि इससे आवास की कमी जहां दूर होगी वहीं शहर में फ्लैट की कीमतें भी नियंत्रित होगी। उन्होने कहा कि नीमपुरा सहित कई जगहों पर जमीन चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा माना कि अथारिटी का काम फिलहाल सुस्त है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर टेंडर निकाला जाएगा। इससे अतिक्रमण की समस्या भी दूर होगी व रेल का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link