March 14, 2025

भाजपा ने किया प्रदेश भर में थाना घेराव, मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर तृणमूल के गुंडा वाहिनी के द्वारा हमले का आरोप

0
IMG_20230227_191819

 

खड़गपुर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय प्रति मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर तृणमूल के गुंडा वाहिनी के द्वारा किए गए

हमला के विरोध में  खड़गपुर  , टाउन थाना  सहित राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें पार्षद अभिषेक अग्रवाल  मध्य मंडल के अध्यक्ष श्री राव, मनोज दे व अऩ्य  शामिल हुए।

भाजपा नेताओं ने टीएमसी के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि ममता जब भी भाजपा से डरती हैं पुलिस की मदद से अत्याचार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *