खड़गपुर, प्रगति, ईश्वर चंद्र जन चेतना केंद्र के तत्वावधान में झपाटापुर 28वें वार्ड के छोटा टेंगरा दुर्गामंदिर के बैक ग्राउंड में 25वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस 25वें खेल वर्ष का उद्देश्य बच्चों के स्वस्थ शरीर का निर्माण करना, जागरूकता विकसित करना और समाज को पतन से मुक्त बनाना है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 28 के सभी आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं व वयस्कों ने भाग लिया।
अनिल दास ने कहा कि प्रगति वार्ड में साल भर तरह-तरह के काम करती है। आज खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान वार्ड में रहने वाले मरीजों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व व्हील चेयर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में खड़गपुर के ईश्वर चंद्र जन चेतना केंद्र के विभिन्न वार्डों ने भाग लिया। खेल आयोजनों के अलावा विभिन्न सामाजिक और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।
Leave a Reply