खड़गपुर नगरपालिका के तृणमूल काउंसिलर मुकेश हुमने के खिलाफ़ एक 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी का आरोप है . यह बीते 25 जुलाई की घटना बताई जाती है . तृणमूल काउंसिलर मुकेश हुमने , आलोक कुमार एवं अरविंद कुमार के नाम एसडीपीओ के दफ्तर में जिला पुलिस सुपर के मार्फत में शिकायत दर्ज हुई है . इस शिकायत में पीड़ित युवती का बयान है : ” तृणमूल काउंसिलर आलोक , मुकेश हुमने एवं अरविंद राव तीनों मिलकर युवती का तृणमूल पार्टी ऑफिस में बलात्कार किया एवं उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी है साथ ही युवती का कहना है बीते अगस्त महिने में टाउन थाना में सूचित करने के बावजूद पुलिस कोईकार्रवाई नही की।
सितंबर के महीने में मेदिनीपुर, अदालत में आलोक के नाम एक अर्जी दे पीड़ित युवती ने कहा था कि “आलोक शादी का झांसा देकर उसके साथ वर्षों से कई दफ़ा बलात्कार किया है ” यह लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आलोक को गिरफ्तार की लेकिन अन्य दो आरोपी फरार है
7 . इधर युवती मीडिया को भी बयान देकर हलचल मचा दी है . पुलिस काकहना है कि” पड़ताल जारी है . कार्रवाई की जाएगी .” पीड़ित युवती ने बताया : ” इस विवाद का फैसला और समझौता के लिए आलोक पहले युवती का गर्भपात करवाया फिर उसे तृणमूल कार्यालय ले गया था . जहां युवती का आलोक, मुकेश औेर अरविंद मिलकर बलात्कार किया साथ ही पिस्तौल दिखाकर हत्या की धमकी दी. इस आरोप पर मुकेश अपनी सफाई में कहा युवती उसके पास खुद मामले को लेकर आई थी .मैं समझाया भी था फिलहाल यह मामला सियासी हो गया है और मेरे विरोधी मेरे खिलाफ युवती को हथियार बना कर इस्तेमाल कर रहे हैं। टीएमसी का कहना है : ” युवती के बातों में काफी असंगतियां है . वो हमारे काउंसिलर पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है फिर भी पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।
Leave a Reply