मोटर व्हीकल अधिकारी की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार रसन खान सद्दाम मंडल को खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किया तो दोनों को जज ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि दोनों आरोपी अधिकारी की पिटाई में शामिल थे। इसके अलावा जिस ट्रक ड्राइवर की जांच हो रही थी व उक्त ट्रक को एमवीआई के कब्जे से छुड़ा ले जाने वाली ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस रसन व सद्दाम से पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग पर सोमवार की रात परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा रेत लदे ट्रक की कागजात जांच के लिए मांगने पर देवाशीष कुंडु नामक ( MVI ) के साथ चालक व खलासी बहस करने लगे और फोनकर एक रेत माफिया को बुला लिया फिर लगे 50-60 लोग मिलकर जांच अधिकारी को बेधड़क मारपीट किया था . खड़गपुर ग्रामीण के उत्तर शिमला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर हुई घटना में घायल परिवहन अधिकारी की खड़गपुर महकमा अस्पताल में उपचार की गई। घटना की सूचना पाकर परिवहन मंत्री स्वयं अधिकारी देवाशीष को फोन कर हालचाल पूछा था।
Leave a Reply