मलिंचा से प्रतिबंधित पटाखों सहित विक्रेता बापी पाल गिरफ्तार , पटाखे जब्त

दीपावली निकट होने के कारण प्रतिबंधित आतिशबाजी की तलाशी – ज़ब्ती की मुहिम लगातार जारी है और इसी क्रम में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जिला पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में बड़े परिमाण में प्रतिबंधित पटाखे खड़गपुर के ओल्ड मलिंचा पानी टैंक इलाके से बापी पाल नामक विक्रेता के दुकान से बरामद की गई व वापी पाल को आज अदालत में पेश किया गया . बापी का कहना है कि दुकान उसके छोटे भाई अभिजीत पाल का है वह दुकान में यूं ही कुछ समय के लिए आए थे इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना की ओर से कनिका इलाके में प्रतिबंधित पटाखों सहित प्रद्युत जाना  नामक किराना स्टोर्स के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया  इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर के छेड़ुआ ,  नारायणगढ़, बेल्दा व अन्य कई जगह से भारी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण कारक आतिश बाजी बरामद कर दीपावली के दौरान ध्वनि व वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने की कवायद जारी है . पुलिस की विशेष गश्त भी सतर्कता के तहत चलाई जा रही है ताकि माहौल शांत रखी जा सके .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link