इलेक्ट्रिक शॉक से डीवीसी के रहने वाले बिमल की मौत, कटिंग खोली के रहने वाले शशिभूषण की लाश खड़गपुर रेल स्टेशन से बरामद
खड़गपुर, इलेक्ट्रिक शॉक से डीवीसी के रहने वेले बिमल शील नामक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जानकारी के अनुसार पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री बिमल अपने पड़ोसी के घर में इलेक्ट्रिक का काम कर रहा था तभी गुरुवार की दोपहर अचानक बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई बिमल को तुरंत खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पता चला है कि बिमल की पत्नी अलादी शील आईआईटी में निजी सेक्युरिटी कंपनी के अधीन काम करती है। बिमल के छोटे भाई श्यामल ने बताया कि बेटा मेदिनीपुर के सिटी कालंज स्नातक की पढ़ाई कर रहा है बिमल के पिता नहीं है जबकि मां है बिमल कुल चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था। घटना की खबर पा स्थानीय टीएमसी पाषर्द अपूर्व घोष घटनास्थल में पहुंच परिजनों को ढांढ़स बंधाया। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
कटिंग खोली के रहने वाले शशिभूषण की लाश खड़गपुर रेल स्टेशन से बरामद
खड़गपुर शहर के वार्ड 21 के कटिंग खोली के रहने वाले शशिभूषण राव(41) की लाश खड़गपुर रेल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 से जीआरपी ने बरामद की है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर-जाजपुर पैसेंज ट्रेन से उतरते समय चोटिल हो जाने से उसकी मौत हुई। पता चला है कि शशिभूषण ने शादी नहीं की थी व वे लोग दो भाई एक बहन थे। बहन का आंध्रा में विवाह हो चुका है जबकि बड़ा भाई मुंबई में अपने परिवार के साथ रहता है शशिभूषण के पिता रिटायर्ड रेल कर्मी है व बीमार है जबकि मां भी बीमार रहती है। पिता के रिटायर्ड होने के बाद बस्ती इलाके में परिवार रहता है। पता चला है कि शशिभूषण की मानसिक अवस्था भी ठीक नहीं था कहीं भी रह जाता व कभी घर में तो कभी बाहर खा लेता था। अक्सर रेल स्टेशन में भी दिखता था। जीआरपी ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया है। रेल पुलिस का अनुमान है कि ट्रेन में भिक्षाटन के दौरान चलती ट्रेन से उतरते वक्त घटना घटी। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। ज्ञात हो कि बीते दिनों रेल बुकिंग सेटंर के पास से पुलिस ने एक अज्ञात शव भी बरामद किया था।
Leave a Reply