खड़गपुर, 36 घंटे बाद भी शिव भक्त कांवड़िया का शिनाख्तिकरण नहीं हो पाया है। चांदमारी के माॅर्ग में अंत्पयरीक्षण करा पुलिस ने शव को रखा है ताकि शिनाख्तिकरण के बाद शव को घर वालों को सौंपा जा सके। ज्ञात हो कि कांवड़िया की अज्ञात वाहन से कुचल जाने से गुरूवार की रात मौत हो गई थी।खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग 60 से शव को बरामद किया था। खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि शव बंगाल एनर्जी के समीप बरामद की है शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसीलिए पता चल पाया कि कहां से जल लेकर किस शिवालय में जा रहा था । देर रात किसी वाहन से कुचल जाने से कांवड़िया की मौत हुई है। आखिर कांवड़िया अकेले थेा या उसके और साथी थे यह पता नहीं चल पाया है सामान्यतः कांवड़िया ग्रुप में ही चलते हैं इसीलिए कांवड़िया की लाश अकेले पाए जाने से कई प्रश्न अनुत्तरित है ।पुलिस कांवर व शव के पास पड़े एक थैला जब्त किया है जिसमें कपड़े टूथपेस्ट, गुड़ाखू खैनी व गमछा वगैरह जरुरी सामान मिले हैं।
Leave a Reply