खड़गपुर। बीते एक पखवाड़े से लगातार पड़ रही गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार की शाम आए कालवैशाखी से राहत की सांस मिली। शाम में आए आंधी व बारिश से जहां कई पेड़ पौधे गिर गए वहीं रेल के ओवरहेड तार के टूटने से खड़गपुर से टाटा, हावड़ा व अन्य सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बाधित हुई। पता चला है कि खड़गपुर ग्रामीण थाना के चांगुआल के पास दूरी बताने वाले लोहे के तोरणद्वार गिर गया जिससे जामना- बरबेटिया रोड में अनुप हुई नामक युवक की घटना स्थल में ही मौत हो गई 32 वर्षीय हुई मोटरसाईकिल से घर लौट रहा था तभी उक्त घटना घटी जबकि केशियाड़ी में चमटू लायक नामक वृद्ध घायल हो गया।बारबेटिया इलाके में है बीएसएनएल के टावर विद्युत के तार में गिर जाने से पूरा इलाका अंधकारमय हो गया रविवार सुबह तक विद्युत तार को मरम्मत करने का कार्य जारी है. कालबैसाखी से पूर्व मेदिनीपुर जिले के मयना में 1 किशोर व नंदीग्राम में 2 लोगों की मौत की खबर है
इधर रेल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गालुडीह स्टेशन में पेड़ गिरने से ओवरहेड तार टूट गया इधर जकपुर के पास पालिथीन के फंस जाने से पैनटाग्राफ टूट गया जिससे खडड़गपुर- हावड़ा, खड़गपुर- शालिमार सेक्शन बाधित हुआ हिजली व दीघा सेक्शन में भी पावर ट्रिप होने से सेवाएं बाधित हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनो तक कालवैशाखी होने की संभावना है।
कंसावती नदी में डूबने से युवक की मौत
खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोकुलपुर के समीप कंसावती नदी से गोताखोरों ने युवक की लाश जब्त की है। जबकि नीमपुरा के रहने वाले शेख अख्तर नामक युवक की लाश पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया अनुमान है कि नीमपुरा इलाके में अख्तर को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हुई।
saturday around 19.00 hrs Anup Hui(32) of Gopinathpur, PS- Kgp Local died near Changual underpass on Jamna-Barbetia road as one overhead gateway fell down on his head due to the Kalbaishakhi while he was returning his house by motor cycle. The dead body has been sent to chandmari for PM. The road became blocked for sometime due to the fallen gateway later police cleared the rd.
On the other hand, one Chamtu Layek(62) of Khajra, PS- Keshiary has received injury on his leg as one branch of tree fell on his leg at Gopali. He has been admitted at Kgp SD Hospital.
Leave a Reply