चौरंगी में हुए सड़क दुर्घटना में छोटा आयमा के सुकुमार की मौत, एनएच 6 में घटी एक अन्य हादसे में दो लोगों की मौत

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के चौरंगी में हुए सड़क दुर्घटना में छोटा आयमा के रहने वाले सुकुमार माईति नामक अधेड़ की मौत हो गई जबकि स्कुटी चालक सुकुमार सिंह बाल बाल बच गया। पता चला है कि छोटा आयमा पानी टंकी के समीप रहने वाले सुकुमार माईति अपने पड़ोसी सुकुमार सिंह के साथ उसी के स्कुटी के पीछे बैठ मेदिनीपुर जा रहे थे सुबह साढ़े दस बजे खड़गपुर ग्रामीण थाना के चौरंगी के पास डंपर की चपेट में आने से सुकुमार माईति बुरी तरह घायल हो गया उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल लाने से डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसका अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को सौंप देने पर आयमा स्थित शमशान घाट में गुरुवार की शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। पता चला है कि विपरीत दिशा से डंपर को आते देख स्कुटी चला रहे सुकुमार सिंह स्कुटी से कूद गया जिससे वह बाल बाल बच गया पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर मामले की जांच कर रही है व दोनों वाहन को जब्त किया है, पता चला है कि सुकुमार सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। पता चला है कि ये लोग जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े हैं व किसी काम से मेदिनीपुर जा रहे थे। ज्ञात हो कि सुकुमार माईति के दो बेटे व एक बेटी है बेटी की शादी रामनगर में हुई है जबकि बड़ा बेटा सुभाष जिसने पिता को मुखाग्नी दी आईआईटी में दवा सप्लाई का काम करता है जबकि छोटा बेटा अभिजीत निजी सेक्युरिटी कंपनी में कार्यरत है। सुकमार माईति के मित्र का कहना है कि सुकुमार बुधवार रात लगभग दस बजे तक गेटबाजार में था गुरुवार को पूजा के लिए फूल भी खरीद ले गया पर आज जैसे ही घटना की खबर पहुंचा तो मन उदास हो गया इधर घटना के बाद पूरे परिवार सदमे में है छोटा बेटा अभिजीत सहित अन्य परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। वार्ड 32 पार्षद मुकेश हुमने व पूर्व पार्षद सनातन यादव परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाने पहुंचे थे। घटना में पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है।


इधर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में जटिया के पास डंपर की चपेट में आने से कलाईकुंडा से जटिया अपने गांव जा रहे दो लोगों  की मौत हो गई मृतक की शिनाख्त गणेश (44)व मिहिर (32) के तौर पर हुई है पता चला है कि डंपर चालक घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया पुलिस शवों को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों से मिलने के लिए खड़गपुर ग्रामीण के विधायक दीनेन राय जेटिया  गांव पहुंच  परिजनों को ढांढस बंधाया व परिजनों का हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link