आसाराम बापू जी के जन्मदिवस पर विद्यासागर बालिका भवन में जीवन उपयोगी सामग्री वितरित

पूज्य आसाराम बापूजी के 86 वां अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में आज मेदिनीपुर विद्या सागर बालिका भवन (Girls Home)में 150  बच्चियों में(एक साल से लेकर 18 साल के बच्चियां) को जीवन उपयोगी सामग्री कपड़ा, चादर, साबुन, साहित्य, बिस्कुट टॉफी, मिक्सर ग्राइंडर मिठाई आदि सामग्री वितरण किया गया ।

 

250 लोगोंको प्रसाद वितरण किया गया व सरबत भी पिलाया गया । मुख्य अतिधि Additional District Magistrate(A.D.M)IAS माननीय Sri. Kempahonnaiah, D.C.P.O(District Child Protection Officer), Sandip Kumar Das,
एवं Superdent  Smt.Sudipto Chakravarty कार्यक्रम में पधारे एवं A.D.M Sir ने कहा है कि आनेवाले दिनों में पूज्य बापूजी का दैवीकार्य पूरे बंगाल में फैलाये उसके लिय हम आपके साथ रहेंगे और शीघ्र ही मेदिनीपुर सेंट्रल जैल में बापूजी के शिष्यों द्वारा सत्संग कार्यक्रम करवाने की आग्रह की ।


बच्चियोने भी बढ़ चढ़ कर उतसाह पूर्वक कार्यक्रम में भागलिया । बच्चियोने संस्कृतिक गीत,नृत्यु, योगा आदि कार्यक्रमो कि प्रस्तुत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। कार्यक्रम का आयोजन श्री योग वेदांत सेवा समिति हावड़ा, खड़गपुर एवं मेदिनीपुर , पश्चिम बंगाल की ओर से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link