शालीमार से लोकमान्य तिलक समर स्पेशल शालिमार से प्रति गुरुवार व लोकमान्य तिलक से प्रति मंगलवार को चलेगी

खड़गपुर। 01020 अप शालीमार से लोकमान्य तिलक (मुंबई) समर स्पेशल शालिमार से प्रति गुरुवार को शाम पांच बजकर 35 से एलटीटी के लिए रवाना होगी जबकि 01019 लोकमान्य तिलक से प्रति मंगलवार को शालिमार के लिए रात 8 बजकर15 मिन्ट में चलेगी। शालिमार से छूटने वाली ट्रेन 14 अप्रैल से शुरु होकर 16 जून तक चलेगी जबकि एलटीटी से छूटने वाली ट्रेन 12 अप्रैल से शुरु होकर 14 जून तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव द पू रेलवे के सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, व झाड़सुगुड़ा स्टेशनों में होगा। विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की साइट्स में लाग इन कर सकते हैं।

दपूरेलवे के कई ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई गई

खड़गपुर। द पू रेले के कई ट्रेनों मसलन सांतरागाछी- आनंदविहार, हावड़ा- जगदलपुर, हावड़ा- शिरडी, हटिया- एर्नाकुलम, हटिया- बंगलोर कैंट, हावड़ा- सत्य साई प्रशांत निलयम, टाटा- अमृतसर, टाटा- य़शवंतपुर के अप व डाउन दोनों दिशा के ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई गई है जिसमें से सर्वाधिक एसी- 3 टियर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *