खड़गपुर। पैसों से भरा बैग कचरे के ढेर से मिलने के बाद छात्र ने बैग पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अजय मान्ना को उसकी ईमानदारी के लिए पुलिस ने पुरस्कृत किया। वहीं फिर पुलिस की मदद से बैग को उसके मालिक तक सही सलामत पहुंचा दिया गया। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके की है। पता चला है कि घाटाल के योगदा युक्तेश्वर विद्यापीठ का छात्र अजय आज सुबह स्कुल जा रहा था। तभी रास्ते में उसे कचरे के ढेर से एक बैग मिला जिसमें लगभग दस हजार रुपए व कुछ जरुरी कागजात थे। अजय बैग लेकर अपने पिता के पास गया व सारी बातें बताई। वहीं पेशे से दिन मजदूर लेकिन ईमानदार उसके पिता ने अपने बेटे के साथ थाने गया व बैग पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बैग में मौजूद कागजात की मदद से बैग के मालिक नांटू भुईंया से संपर्क कर उसे थाने बुलाया व फिर अजय के हाथों ही पैसे समेत उसका बैग उसे सौंप दिया गया। नांटू ने बताया कि आज सुबह बाजार जाते वक्त उसका बैग कहीं खो गया था। उसने तो बैग मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन पुलिस का फोन आने पर व वापस बैग मिलने पर उसने खुशी जाहिर की है। वहीं घटना के बाद अजय की ईमानदारी से खुश होकर घाटाल थाना के ओसी देबांशु भौमिक ने अजय को पुरस्कार दिया।
Leave a Reply