होम आइसोलेशन को लेकर सरकार की नई गाइडलाईन जारी

खड़गपुर। कोरोना आइसोलेशन को लेकर आज केंद्रीय सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है। जिसके तहत कोरोना पीड़ितों को अब 14 दिनों के बजाय केवल 7 दिनों तक ही होम आइसोलेशन में रहना होगा। वहीं आइसोलेशन में रहने के दौरान अगर लगातार तीन दिनों तक पीड़ित को बुखार नही आया तो उसे कोरोना मुक्त माना जाएगा व फिर और उसे दोबारा कोविड जांच करवाने की भी आवश्यकता नही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति को अगर बुखार, खांसी व श्वांस कष्ट जैसी समस्याएं नही है और उसके खुन में भी आक्सीजन की मात्रा 93 प्रतिशत है तो फिर उसे अस्पताल में भर्ती होने की कोई आवश्यकता नही है व घर पर ही रहकर अपना इलाज कर सकता है। केवल 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोग जिन्हें कोविड के अलावा कैंसर, सुगर, किडनी फेल्यर व हार्ट से संबंधित कोई समस्या है तो ऐसे में केवल वही मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल लेने की जरुरत हे। जबकि बाकी तो अपना इलाज घर पर ही रहकर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link