आईसी के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट खोल मांगे जा रहे पैसे, थाना प्रभारी ने आईटी सेल में की शिकायत, लोगों को फेक आईडी से दूर रहने व किसी भी तरह के लेनदेन से दूर रहने की दी सलाह

खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी के नाम फर्जी फेसबुक एकाउंट खोल व उनके फोटो लगा पैसे मांगे जा रहे है। हैकर ने दोस्त के बीमार का हवाला देते हुए केजीपी न्यूज से भी साढ़े आठ हजार रु की मांग की हांलाकि पैसे नहीं दिए गए। थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने लोगों को आगाह करते हुए उसके नाम व फोटो पर बने फेसबुक आईडी से किसी भी तरह के लेनदेन से दूर रहने की सलाह दी है। बनर्जी ने कहा कि उसे बदनाम करने के उद्येश्य से पैसे वसूलने की चेष्टा की जा रही है आईटी सेल से इस बारे में शिकायत की गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आईआईटी के प्रोफेसर सहित अन्य वीआईपी लोगों के फर्जी फेसबुक आईडी बना धोखाधड़ा का शिकार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link