खड़गपुर। लव, पीस, जॅाय एंड सटिस्फेक्सन नामक सामाजिक संस्था की ओर से खड़गपुर शहर के झपाटापुर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को क्रिसमस व नए साल की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत व उनके साथियों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। बाद में गीत-संगीत समेत कई अन्य कार्यक्रम किए गए।
संस्था के डायरेक्टर कल्पना जोसेफ ने बताया कि लगभग 100 बच्चों को खिलौने व 50 वृद्धों को शाल दिए गए। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक दासगुप्ता पूर्व मेजर अमिताभ घोष समेत शेख.हनीफ, शतदल बनर्जी, प्रभाकर दास, राहुल शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply