नीमपुरा कनकदुर्गा मंदिर की पहल, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे, 

खड़गपुर। तेलुगु समुदायों की आखिरी सोमवारी को नीमुपुरा कनकदुर्गा मंदिर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए कुल आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन टीएमसी के विधायक दीनेने राय ने किया। दीनेन ने कहा कि मंदिर की लगातार प्रगति हर्ष का विषय़ है। इस अवसर पर टीएमसी नेता रबि शंकर पाडे ने कहा कि सीसीटीवी के लगने से इळाके के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। मंदिर कमेटि से जुड़े ई गोपी ने बताया कि बीते दिनों रेल इलाकों में महिलाओं से हुई हार छिनताई के बाद मंदिर कमेटि ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर वेंकटरमणा, सरिता झा, अंजना साखरे, ए पूजा व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्वती परमेश्वरम का विवाह भी मंदिर परिसर में संगम हुआ जिसके बाद प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link