खड़गपुर। खड़गपुर के तीन महिलाओं से चेन छिनताई मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी लिंकमैन राजा दास(32) को गिरफ्तार कर लिया है। राजा खड़गपुर के 18 नंबर वार्ड के गेटबाजार इलाके का रहने वाला है। सूत्रों के हवाले से खबर मिलने के बाद पुलिस गुरुवार की रात गेटबाजार इलाके में उसके घर में छापामार राजा को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक राजा ही पूरे घटना का मास्टरमाइंड है वह शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर पहले पता लगाता था कि कौन-कौन महिला गले में नेकलेस पहनती है व कब-कब बाजार या अन्य कामों से बाहर निकलती है। उनके साथ कौन होता है। सभी चीजों की रेकी करने के बाद वह अपने दो साथियों को फोन के माध्यम से सूचना देता था। फिर पहले से घात लगाए तैयार बैठे दो बाइकसवार बदमाश सूचना मिलते ही उस जगह पहुंचते है और टारगेट की हुई महिला के पास जाकर एक शख्स कोई पता पुछने का बहाना करता है व दूसरा बाइक चालू रखता है व फिर मौका पाकर महिला के गले से चेन छीनकर दोनों फरार हो जाते है। पता चला है कि छिनताई के समय वे जिस बाइक का इस्तेमाल करते है वह एक वकील की बाइक है। कोई वकील का पहचान का आदमी उससे बाइक यूं ही मांगता है और घटना के वक्त बाइक का नंबर प्लेट निकाल देता है। मुख्य आरोपी राजा दास को शुरुआत को खड़गपुर एसीजऐम अदालत में पेश किए जाने पर जज ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस राजा से पूछताछ कर घटना में व्यवहार की जाने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया है उसकी शिनाख्ती एक पीड़ित महिला द्वारा की गई है। इधर पुलिस राजा से और भी पुछताछ कर अन्य दो आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। राजा को मंगलवार को पुन: तलाश में पेश किया जाए
Leave a Reply