खड़गपुर। केवीबीडीओ के 18वें स्थापना दिवस पर रेल मुख्य अस्पताल के आडिटोरियम में कुल 42 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरपीएफ के आईजी एस.बी पवार ने कहा कि पहले अन्नदान को महादान माना जाता था पर अब रक्तदान को महादान माना जाता है। डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने भी रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए
केवीबीडीओ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से वे मंडल में आए हैं तभी से केवीबीडीओ से संबद्ध है व केवीबीडीओ के कार्यप्रणाली से संतुष्ट है। शिविर में केवीबीडीओ के सीनियर डएमओ (हेल्थ) व
रेडियोलाजिजस्ट डा. जे. बी साहू ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रथम रक्तदाता बने। डा. साहू ने कहा कि वे चाहते हैं कि रक्तदान से और ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े। इश अवसर पर रक्तदान पर बने अमल बारुई द्वारा रचित गीत सोना मिश्र ने गाया। मौके पर एडीआऱएम गिरीश कुमार, खड़गपुर वर्कशाप के सीडब्लयूएम बी. के रथ, चीफ कंसल्टेंट हेल्थ डा. ए. के मंडल, डॉ ए.के जायसवाल , स्वास्थय अधिकारी अभिनेष कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply