फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान इलेक्ट्रिक शॉक लगने से एक श्रमिक की मौत

खड़गपुर। फूट ओवरब्रिज के निर्माण का काम करने के दौरान इलेक्ट्रिक शाॅक लगने की वजह से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृत श्रमिक का नाम विश्वकर्मा महतो(32) बताया जा रहा है वह बिहार का रहने वाला था। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर स्टेशन परिसर में बीते कई महीनों से दूसरे फुट ओवरब्रिज बनने का काम जारी है जिसके निर्माण के लिए रेल्वे के कर्मचारी समेत कई अन्य ठेकेदार श्रमिक भी काम पर लगे हुए है। उन्हीं ठेकेदार श्रमिकों में से एक विश्वकर्मा महतो जोकि बिहार का रहने वाला था। आज दोपहर काम के दौरान वह काम की सटीकता मापने के लिए ऊपर चढ़ा हुआ था। उसी दौरान उसे इलेक्ट्रिक शाॅक लगा और वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। तुरंत उसे बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद रेल्वे पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगा स्टेशन परिसर में लोगों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया। खबर मिलने पर आरपीएफ वहां पहुंची व लोगों को शांत कराया। इधर विश्वकर्मा के घरवालों को इसकी जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link