खड़गपुर। खड़गपुर शहर के तालबगीचा के रविंद्रपल्ली इलाके में दो भाईयों के बीच हुए झगड़े में जी.सुमित राव नामक छोटे भाई ने जी.नबजीत शेखर राव नामक बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया। जिससे बड़े भाई को बेहद गंभीर चोट आई है फिलहाल वह मेदिनीपुर मेडिकल कालेज व अस्पताल में मौत की लड़ाई लड़ रहा है। इधर पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कल शाम सुमित तालबगीचा में अपने घर पर कुछ दोस्तों को बुलाकर उनके साथ शराब व गांजे का सेवन कर रहा था। बड़े भाई को जब इसका पता चला तो उसमें सुमित को उसके दोस्तों के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद सुमित गुस्से में वहां से चला गया व फिर थोड़ी देर बाद वह वापस घर आया और किसी भारी चीज से नबजीत के सिर पर वार कर दिया। वार के बाद नबजीत अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। ज्ञात हो कि नबजीत के सिर पर बेहद गंभीर चोट आई है व उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर पुलिस ने सुमित वह उसके दोस्त ड्रग पेडलर्स अनवर को को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य दोस्तों की भी खोज की जा रही है।
on sunday evening a quarrel took place between two brother namely G. Nabajit Sekhar Rao, S/O-G. Narayan Rao of Talbagicha Rabindrapally, PS-Kgp Local and his brother G. Sumit Rao, over the issue of inviting friends of Sumit Rao in his house for consuming alcohol and ganza. The elder brother G. Nabajit Sekhar Rao made strong objection and slapped on the face of his brother Sumit Rao and his friends when some friends arrived at his house to fetch his brother for consuming alcohol and ganza. Over this issue, G. Sumit Rao left his house and threatened his elder brother with dire consequences. Later said G. Sumit Rao came riding on a Bajaj Pulsar motor bike, hit his elder brother G. Nabajit Sekhar Rao in front of his house. As a result, Nabajit Sekhar Rao received serious injury on his head. He was first admitted at Kgp SD Hospital and thereafter referred to MMCH where he succumbed to his injuries. The accd G. Sumit Rao and his friend anwar has arrested. apprehended. Raid is being continued to apprehend the friends.
Leave a Reply