खड़गपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन की पाबंदियों को आगे बढ़ा दिया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की ढील देने की घोषणा की है. ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीएमओ के तहत शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. राज्य की योजनाओं या अन्य मुद्दों से संबंधित सभी शिकायतों को इसी प्रकोष्ठ में दर्ज किया जा सकता है. इसके लिए सीएम द्वारा जारी नंबर 1070-2214-3526 है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड के मामले कम हुए हैं. केवल 3% के करीब बेड भरे हुए हैं. उन्होने कहा कि टीकाकरण पूर्ण ना होने के कारण लोकल ट्रेनें फिलहाल बंद रहेंगी. ऐसी आशंका है कि सितंबर में तीसरी लहर देखने को मिल सकती है. कोविड मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य द्वारा 50% टीकाकरण पूरा करने से पहले लोकल ट्रेनें शुरू नहीं होंगी.
इसके अलावा राज्य में 30 अगस्त को जारी किए गए प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया गया है. वहीं रात के कर्फ्यू में ढील देते हुए इसे अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया है स्वीमिंड पूल खुलेंगे इसके अलावा कई अऩ्य ढ़ील भी दी गई है।
सृष्टि ने मनाया खुदीराम बोस का बलिदान दिवस मनाया
खड़गपुर। सृष्टि नामक सामाजिक संस्था की ओर से खुदीराम बोस का बलिदान दिवस मनाया गया। सूर्य सेन चौक से प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चे युवा व महिलाओं ने भाग लिया। मलिंचा नटराज सिनेमा के समीप स्थित खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी इस अवसर पर प्रगति मल्लिक, शिउली मजूमदार, सुकांत मल्लिक व अन्य उपस्थित थे।
Child’s and college students of MALANCHA SURYA SEN SARANI ORGANISED A MORNING MARCH CALLED “PRABHAT FERI”” ON 11.8.21.FOR COMMEMORATION OF MARTYR OF MIDNAPUR FOR INDIAN FREEDOM STRUGGLE SAHID KHUDIRAM.
THEY STARTED MARCH FROM MALANCHA WARD NO 11 TO MALANCHA ROAD TO PUT GARLAND ON KHUDIRAM STATUE NEAR OLD NATRAJ CINEMA HALL.
THE BANNER OF SAID MARCH WAS NAMED ” SRISTI” LEAD BY PRAGATI MALLICK .SEULI MAJUMDER AND RUPSA MAJUMDER .
Leave a Reply