ऑक्सीजन की कमी से शिशु की मौत का आरोप, खड़गपुर महकमा अस्पताल की है घटना

खड़गपुर। अस्पताल व एंबुलेंस में ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं होने के कारण जन्म लेने के कुछ देर बाद ही ऑक्सीजन की कमी से शिशु की मौत हो गई ऐसा आरोप लगाया है मृत शिशु के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर। घटना खड़गपुर महकमा अस्पताल की है। पता चला है कि खड़गपुर के पुरातन बाजार इलाके की रहने वाली सरीना बीबी नामक महिला प्रसव की शिकायत लिए पेट में दर्द के बाद शनिवार की रात अस्पताल में भर्ती हुई थी फिर अगले दिन सुबह उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसकी मां बनने की खुशी ज्यादा देन टिक नहीं पाई व जन्म लेने के कुछ क्षण बाद ही उसके बच्चे की तबियत अचानक बिगड़ने लगी उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत देखकर डॉक्टरों ने उसे तुरंत मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इधर मेदिनीपुर ले जाने के लिए एंबुलेंस में ऑक्सीजन की बंदोबस्त करते समय देर हो जाने से बच्चे की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही व देरी की वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है। मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि उनकी पत्नी ने एक बेटी के बाद एक बेटे को जन्म दिया था वह बहुत खुश थे लेकिन अस्पताल की गलती की वजह से उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरीना के बच्चे की मौत के पीछे प्रशासन की कोई गलती नहीं है उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने तो उसके मेदिनीपुर ले जाने की व्यवस्था कि थी लेकिन फिर भी बच्चे की जान नहीं बचाया जा सका। अस्पताल अधीक्षक कृष्णेन्दु मुखर्जी का कहना है कि शिकायत मिली तो मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link