तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़, आखिर सोमवार की तैयारी में जुटी मंदिर कमेटियां, चांदमारी अस्पताल की गंदगी को लेकर पत्रकार ने की शिकायत

खड़गपुर।  तीसरे सोमवार को खड़गपुर शहर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जबकि आखिर सोमवार की तैयारी में मंदिर कमेटियां जुट गई है। ज्ञात हो कि सोमवार को शहर के केदारनाथ मंदिर, खड़गेश्वर मंदिर, झाड़ेश्वर मंदिर सहति विभिन्न देवालयों में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमडडी। ट्राफिक के आरपीएफ ग्रेन शाप बैरक स्थित सिद्धेश्वर मंदिर सहित कई मंदिरों में प्रसाद वितरित किया गया। सिद्धेश्वपर मंदिर कमेटि से जुड़े लोगों का कहना है कि मंदिरों में कोविड नियमों का पालन करते पूजा अर्चना की जा रही है। इधर आखिरी सोमवार को लेकर मंदिर कमेटियां जुट गई है।

चांदमारी अस्पताल की गंदगी को लेकर पत्रकार ने की शिकायत

चांदमारी अस्पताल की गंदगी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार व समाचार क्रांति के संपादक इंद्र किशोर मित्र ने खड़गपुर महकमा अस्पताल के एसीएमओएच मधुमिता विश्वास  को लिखित शिकायत की है।

इंद्र किशोर मिश्र का कहना है कि अस्पताल के आउटडोर व विभिन्न वार्डों के शौचालयों में गंदगी की भरमार है जिससे रोग बढ़ने का खतरा है। उन्होने ओपीडी के समक्ष जलजमाव, पेयजल का अभाव व अन्य मुद्दों की भी शिकायत कर जिलाशासक सहित विभिन्न अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link